जम्मू, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की और जम्मू क्षेत्र में ‘लगभग निष्क्रिय’ हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे को उठाया। अब्दुल्ला ने दावा किया कि कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी है।
श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने उम्मीद जतायी कि जम्मू कश्मीर और खास कर जिन इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी है, वहां युद्ध स्तर पर सेवाओं को उन्नत बनाया जाएगा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक बयान में अब्दुल्ला के हवाले से कहा है, ‘‘यह समय स्थिति की समीक्षा और विश्लेषण करने का नहीं बल्कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आपात योजना लागू करने और जरूरी आपूर्ति सुनिश्चित करने का है ।’’कें
द्रशासित क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 1146 लोगों की मौत हुई है । जम्मू क्षेत्र में 320 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 250 से ज्यादा लोगों की मौत पिछले एक महीने में हुई है ।
हर्षवर्धन से टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि ‘‘लोगों के बीच दहशत फैल गयी है।’’ बयान में कहा गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अब्दुल्ला को आश्वस्त किया कि जम्मू के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे ।
क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया