नयी दिल्ली, आईफोन विनिर्माता एप्पल की आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन ने अगले साल तक भारत में रोजगार, निवेश तथा कारोबार का आकार दोगुना करने की प्रतिबद्धता जताई है। यह देश में उसकी सुचारू तथा तीव्र वृद्धि को रेखांकित करता है। कंपनी के एक कार्यकारी ने यह बात कही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि वी ली ने अपने लिंक्डइन पर लिखा, ‘‘आपके नेतृत्व में फॉक्सकॉन ने भारत में सुचारू व तीव्र गति से वृद्धि की है।’’ प्रधानमंत्री मोदी रविवार को 73 वर्ष के हो गए। ली ने कहा, ‘‘ हमने भारत में रोजगार, एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) और व्यापार के आकार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। अगले साल आपको जन्मदिन का एक बड़ा उपहार देने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे।’’
इस महीने की शुरुआत में होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) यंग लियू ने कहा था कि भारत भविष्य में विनिर्माण के मामले में एक महत्वपूर्ण देश होगा।
गौरतलब है कि उनकी इस टिप्पणी को देश के साहसिक कदमों को वैश्विक कंपनियों द्वारा स्वीकार करने से जोड़कर देखा गया था। लियू ने कहा था, ‘‘यदि कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है, तो भविष्य में विनिर्माण की दृष्टि से भारत हमारे काफी महत्वपूर्ण बाजार में होगा।’’
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common