नयी दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि बहुपक्षवाद को यदि बढ़ना है तो उसे केवल उदार ही नहीं बल्कि रचनात्मक और व्यावहारिक भी होना होगा।
‘बहुपक्षवाद के लिए गठबंधन’ में मंत्री स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह कहा।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘बहुपक्षवाद के लिए गठबंधन में मंत्री स्तरीय बैठक को संबोधित किया। बहुपक्षवाद को यदि बढ़ना है तो इसे उदार होने के साथ-साथ रचनात्मक और व्यावहारिक भी बनना होगा।’’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन का जिक्र किया। जल जीवन और उजाला योजनाओं तथा आरोग्य सेतू ऐप के बारे में भी बात की।’’
क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया