बांग्लादेश ने बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच अर्धसैनिक बलों की तैनाती की

ढाका, बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) द्वारा मंगलवार से तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी परिवहन नाकेबंदी करने के आह्वान के मद्देनजर सरकार ने देशभर में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया और पुलिस विभाग तथा अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कहा गया है।

            बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने बताया कि उन्होंने देशभर में जवान तैनात कर दिये हैं, जबकि अर्धसैनिक बल के सैकड़ों जवान राष्ट्रीय राजधानी ढाका में तैनात रहेंगे। अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कानून और व्यवस्था बनाए रखने और प्रमुख राजमार्गों की सुरक्षा के लिए आवश्यक संख्या में बीजीबी प्लाटून को देशभर में भेजा गया है।’’ विशिष्ट अपराध विरोधी रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के प्रवक्ता ने कहा कि बल के कर्मी प्रमुख शहरों में सतर्क रहेंगे और जरूरत के अनुसार मोर्चा संभाल लिया जाएगा।

            गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने सोमवार देर रात “कानून-व्यवस्था मामलों कोर समिति” की बैठक बुलाई और पुलिस तथा अन्य कानून प्रवर्तन और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की। बैठक से अवगत एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों को विपक्ष के तीन दिवसीय परिवहन नाकेबंदी के दौरान तोड़फोड़ और हिंसा की घटना को रोकने के लिए अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है।’’ सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चट्टोग्राम और राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित गाजीपुर शहर में दो खाली बसों में आग लगा दी, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।

             बांग्लादेश में जनवरी की शुरुआत में होने वाले आम चुनावों को लेकर बढ़ते तनाव के बीच बीएनपी ने शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ताओं की एक विरोध बैठक बुलाई और अवामी लीग ने राजधानी में ‘‘शांति रैली’’ का आयोजन किया था। सुरक्षा के बावजूद बीएनपी कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस कांस्टेबल की कथित तौर पर हत्या कर दी, राजारबाग सेंट्रल पुलिस अस्पताल (सीपीएच) में कई एंबुलेंस, एक पुलिस बूथ और शहर में अन्य जगहों पर बसों सहित कई वाहनों को आग लगा दी गई।      इसके बाद बांग्लादेश में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: