वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के एक शीर्ष राजनयिक ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश में लोकतांत्रिक शांतिपूर्ण और वैध परिवर्तन का समर्थन करना सभी के हित में है। प्रबंधन और संसाधन के उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा ने प्रतिष्ठित ‘हडसन इंस्टीट्यूट’ में एक सवाल के जवाब में कहा ‘‘मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण एक लोकतांत्रिक शांतिपूर्ण वैध परिवर्तन को समर्थन देने की कोशिश करना है। मुझे लगता है कि इसी में सभी की भलाई है।’’ वर्मा ने कहा ‘‘उम्मीद है कि सुरक्षा बहाल होगी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बहाल होगी और साथ ही लोगों को बुनियादी आर्थिक सेवाएं भी मिल जाएंगी।’’ उन्होंने कहा ‘‘इसका निर्णय बांग्लादेश के लोगों को करना है कि कैसे और कब उन्हें नए चुनाव कराने हैं और सत्ता परिवर्तन के बाद बनी यह सरकार कब तक रहेगी।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमारी भूमिका लोगों का समर्थन करने की है। सच कहूं तो किसी भी नागरिक के खिलाफ हमले चिंताजनक हैं। हमें उन्हें गंभीरता से लेना होगा। इसलिए मुझे लगता है कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’ अमेरिकी राजनयिक ने कहा ‘‘हमारे (विदेश मंत्रालय के) दल के वहां जाने की वजह एक शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सत्ता परिवर्तन के लिए समर्थन देने का संकल्प था। मुझे लगता है कि यह अभी सबसे महत्वपूर्ण चीज है।’’ अमेरिका के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को ढाका में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की और उन्हें दक्षिण एशियाई देश के लोगों के वास्ते अधिक न्यायसंगत और समावेशी भविष्य बनाने के लिए आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को विस्तार देने का आश्वासन दिया। यह बैठक ऐसे वक्त में की गयी जब ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (यूएसएआईडी) ने कहा कि वह बांग्लादेश को विकास संबंधी परियोजनाओं युवाओं को सशक्त बनाने लोकतंत्र को मजबूत करने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने और देश में लोगों के लिए व्यापार एवं आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए करीब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता मुहैया कराएगी।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common