बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर गोहत्या पर प्रतिबंध लगेगा : नित्यानंद राय

पटना, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलावार को घोषणा की कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर उसका पहला निर्णय गोहत्या पर प्रतिबंध लगाना होगा।

             पटना के बापू सभागार में गोवर्धन पूजा समारोह सह यदुवंशी समाज के भाजपा में मिलन समारोह को संबोधित करते हुये केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विधानमंडल में महिलाओं के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी को भरी सभा में द्रौपदी का चीरहरण करने जैसा बताया।

             उन्होंने नीतीश को ‘‘दुश्शासन’’ (द्रौपदी का चीर हरण करने वाला) की संज्ञा देते हुए कहा कि (उप मुख्यमंत्री) तेजस्वी (यादव) ने दुश्शासन का साथ देकर बड़ा पाप किया है, जिसके लिए बिहार और दुनिया के यदुवंशी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे ।

             राय ने कहा, ‘‘नीतीश जी आप बिहार में कसाईखाना खुलवाएं, बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर पहला निर्णय यह होगा कि प्रदेश में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया जायेगा ।’’

             उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुये आरोप लगाया, ‘‘लालू जी ने अपने 15 साल के शासन के दौरान यदुवंशियों को भय का प्रतीक बनाने का काम किया, यदुवंशी प्रेम के पुजारी होते हैं ।’’

             राय ने समारोह में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में दुश्शासन की प्रवृत्ति रखने वाले वाली नीतीश सरकार को उखाड फेंकना है और और उससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीट भाजपा को देकर नरेन्द्र मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है ।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: