‘बुलेट’ से 2,000 किलोमीटर की महाकुम्भ यात्रा पर निकलीं राजलक्ष्मी मंडा

भदोही (उप्र), महाकुम्भ मेले में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को आने का आह्वान करने के लिए कटेबना स्थित राम जानकी मंदिर की पीठाधीश्वर मां राजलक्ष्मी मंडा बृहस्पतिवार को ‘बुलेट’ मोटरसाइकिल से 35 जिलों की यात्रा पर निकलीं। इस अवसर पर मां राजलक्ष्मी मंडा ने ‘पीटीआई -भाषा’ को बताया “हमने अपने कुछ भक्तों को साथ लेकर आम जनमानस में आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली है जिसे “आओ कुंभ नहाओ यात्रा” का नाम दिया गया है।” उन्होंने बताया यह सनातन धर्म यात्रा नौ जनवरी से आरम्भ होकर 2 000 किलोमीटर की दूरी तय कर करते हुए और 35 जिलों से गुज़रते हुए 20 जनवरी को शंकरगढ़ के रास्ते प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर संपन्न होगी। ‘बुलेट रानी’ के नाम से प्रसिद्ध मां राजलक्ष्मी मंडा के साथ कुल 50 मोटरसाइकिल सवार भी यात्रा में साथ रहेंगे। इससे पूर्व तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मंडा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में मतदान के लिए बुलेट से 21 000 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं। 180 फुट ऊंचे और 144 फुट गोलकार शिवलिंग आकार के इस विशाल मंदिर में नौ फुट ऊंची और नौ टन वज़नी शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। मां राजलक्ष्मी मंडा ने बताया कि वह 2 000 किलोमीटर की ‘आओ कुम्भ नहाओ यात्रा’ के दौरान गाज़ीपुर गोरखपुर लखनऊ शाहजहांपुर इटावा मुरादाबाद दिल्ली मथुरा अयोध्या कानपुर और चित्रकूट में कुल 11 जिलों में रात्रि विश्राम करेंगी।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: