भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली विधायक दल की बैठक 18 सितंबर को हुई। बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर 26-27 सितंबर को बुलाए जा रहे आगामी सत्र में प्रश्नकाल आयोजित करने की मांग की गई। यह निर्णय भाजपा के सभी सात विधायकों – मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, अभय वर्मा, अजय महावर, अनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और गुप्ता की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में हाल ही में आप से भाजपा में शामिल हुए विधायक करतार सिंह भी मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा सत्र में भाजपा आप सरकार से भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जवाब मांगेगी।गुप्ता ने कहा ,“विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विपक्ष के नेता के तौर पर मेरे नेतृत्व में हम सभी विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे और 26-27 सितंबर को बुलाए जा रहे आगामी विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल आयोजित करने की मांग करेंगे। भले ही अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया हो…लेकिन हम केजरीवाल और उनकी सरकार से दिल्ली की जनता से जुड़े हर मुद्दे पर सवाल पूछेंगे। हम आम आदमी पार्टी द्वारा अब तक किए गए कामों का हिसाब लेंगे,” ।https://x.com/Gupta_vijender/status/1836410742486036864/photo/1