भारतीय पुरुष ट्रैप टीम ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता

नयी दिल्ली,  भारत के बखतरुद्दीन मालिक, शार्दुल विहान और आर्य वंश त्यागी की पुरुष ट्रैप टीम ने कोरिया के चांगवान में चल रही आईएसएसएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता।

यह भारत का इस चैम्पियनशिप में 15वां पदक था।

इस भारतीय तिकड़ी ने मिलाकर 346 अंक बनाये जबकि शॉटगन के ‘पावरहाउस’ इटली ने 356 अंक से स्वर्ण पदक हासिल किया।

इससे पहले कोई भी भारतीय पुरुष ट्रैप निशानेबाज फाइनल्स में जगह नहीं बना सके थे।

महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में आशिमा अहलावत शीर्ष छह में पहुंची लेकिन फाइनल्स में भी इसी स्थान पर रहीं। आशिमा ने क्वालीफिकेशन में 109 अंब बनाये और फिर छह निशानेबाजों के शूटऑफ से फाइनल के तीन स्थानों में से एक हासिल किया।

आशिमा की साथी प्रीति रजाक शूटऑफ से बाहर होने वाली पहली निशानेबाज रहीं।

प्रीति, भाव्या और आद्या त्रिपाठी की तिकड़ी कांस्य से चूक गयी। उन्होंने टीम स्पर्धा में कुल 312 अंक बनाये जिससे चीन 314 अंक से उससे आगे रहा।

अमेरिका ने स्वर्ण और इटली ने रजत पदक जीते।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: