भारतीय विमानन बाजार में अपार संभावनाएं: शीर्ष उद्योग विशेषज्ञ

कोलंबो, भारत के विमानन बाजार में ‘विशाल क्षमता’ है, जिसका पूरी तरह दोहन अभी नहीं हो सकता है। उद्योग के शीर्ष विशेषज्ञों ने यह बात कही है।  उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ता मध्यम वर्ग और अधिक यात्रा करने वाली युवा आबादी इसके विकास में योगदान देगी। एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक और रूपांतरण अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि हवाई अड्डों के निजीकरण से विमानन क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है और भारत में नए तथा मौजूदा हवाई अड्डों में भारी निवेश हो रहा है। हाल में कोलंबों में आयोजित भारतीय ट्रैवल कांग्रेस में 2023 में अग्रवाल के अलावा इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर अल्बर्स, श्रीलंकन एयरलाइंस के सीईओ रिचर्ड न्यूटॉल और भारत में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के कंट्री निदेशक अमिताभ खोसला शामिल हुए।

             इस कार्यक्रम को श्रीलंका में आयोजित करने का मकसद नकदी संकट से जूझ रहे देश में पर्यटन को बढ़ावा देना था। उद्योग विशेषज्ञों ने इस बात पर सहमति जताई कि विमानन क्षेत्र में वृद्धि से पर्यटन में भी वृद्धि होगी। अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम विमानन उद्योग की दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भारतीय विमानन क्षेत्र दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ने वाला बाजार है, जो पिछले दशक में लगभग 10 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। यह आंकड़ा वैश्विक औसत का लगभग ढाई गुना है।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: