भारतीय शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ ऑस्कर की दौड़ से बाहर

मुंबई, निर्देशक करिश्मा देव दूबे की ‘‘बिट्टू’’ बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म खंड में ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास और उनके पति निक जोनास द्वारा सोमवार को लंदन में की गई घोषणा के मुताबिक, फिल्म का चयन पिछले महीने अंतिम दस में हुआ था लेकिन एकेडमी अवार्ड के लिये अंतिम पांच में जगह नहीं बना पाई।

इस श्रेणी में अंतिम पांच में जगह बनाने वालों ‘फीलिंग थ्रू्’, ‘द लेटर रूम’, ‘द प्रजेंट’, ‘टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स’ और ‘व्हाइट आई’ शामिल है।

भारत के फिल्म और पुरस्कार पर नजर रखने वालों को उम्मीद थी कि 17 मिनट लंबी फिल्म को अवार्ड हासिल होगा । यह 2013 में बिहार के एक स्कूल में जहरीला खाना खाने से 23 बच्चों की मौत पर आधारित है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण 93वें एकेडमी अवार्ड का आयोजन फरवरी में नहीं हो सका था और अब 25 अप्रैल को लॉस एंजिलिस में इसका आयोजन हो रहा है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikipedia

%d bloggers like this: