भारत के साथ रिश्तों को लेकर ब्रिटेन की व्यापार मंत्री उत्साहित

लंदन, ब्रिटेन की व्यापार मंत्री लिज ट्रस ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ एक अरब ब्रिटिश पौंड का व्यापार और निवेश समझौता वास्तव में बड़े लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में एक छोटी बानगी मात्र है तथा सही मायने में अभी दोनों देशों के बीच बहुत सार्थक चीजें होनी हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ‘ऑनलाइन’ शिखर सम्मेलन से पहले एक अरब पौंड मूल्य के ब्रिटेन-भारत व्यापार और निवेश की घोषणा की है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार इस व्यापार और निवेश से ब्रिटेन में 6,500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

ट्रस ने बीबीसी से कहा कि ये रोजगार एक-दो साल में सृजित होंगे।

उन्होंने कहा कि ये प्रतिबद्धताएं मुक्त व्यापार समझौते से बहुत अलग है। दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते पर इस साल बातचीत शुरू करेंगे। बातचीत में शुल्क बाधाओं को कम करना तथा डिजिटल और डेटा पर नये समझौते शामिल हैं।

ट्रस ने कहा कि 6,500 नौकरियों की घोषणा वास्तव में बड़े लक्ष्यों को पाने की एक छोटी बानगी मात्र है।

दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार करीब 23 अरब पौंड है जिसे 2030 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Flickr

%d bloggers like this: