गांधीनगर, नागर विमानन राज्यमंत्री वी के सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत को विमानन रखरखाव और मरम्मत (एमआरओ) क्षेत्र में अधिक प्रतिभागियों की जरूरत है। इस क्षेत्र में देश में विमानों की बढ़ती संख्या के साथ कई अवसर हैं।
उन्होंने यहां 10वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में विमान/सहायक उपकरणों के विनिर्माण और एमआरओ अवसरों पर आयोजित एक सत्र में कहा कि सरकार विमान रखरखाव और मरम्मत क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रही है।
सिंह ने कहा कि विमानन क्षेत्र में 1,000 से अधिक विमान जोड़े जा रहे हैं और हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है, जो दस साल पहले 70 थी। इन सबके साथ देश में विमानन क्षेत्र के विकास के लिए एक बेहतर परिवेश है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम एमआरओ क्षेत्र में अधिक भागीदारी चाहते हैं… इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं और बहुत कुछ करने की जरूरत है। चाहे वह नागरिक या सैन्य उपयोग के लिए हो, अभी जो कुछ है वह बहुत कम है।’’
मंत्री ने यह भी कहा, ‘‘हमने हेलिकॉप्टर (विनिर्माण) के लिए भी नीति बनाई है। इतने बड़े देश में हमारे पास करीब 240 हेलिकॉप्टर हैं। आपके पास हेलिकॉप्टर कंपनी स्थापित करने को लेकर अच्छे अवसर हैं।’’
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common