राजकोट, वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम स्मृति मंधाना की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही पहली महिला द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला में इस लय को कायम रखना चाहेगी । भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे श्रृंखला में 3 . 0 से और टी20 में 2 . 1 से हराया । मंधाना ने दोनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाये जिसमें वनडे श्रृंखला में 148 और टी20 में 193 रन शामिल है ।
मंधाना उसी फॉर्म को आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में जारी रखना चाहेंगी । नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैर मौजूदगी में वह कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभालेंगी । हरमनप्रीत और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आराम दिया गया है ।
हरमनप्रीत और रेणुका की गैर मौजूदगी में हरलीन देयोल प्रतीका रावल और जेमिमा रौड्रिग्स पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी । देयोल ने वनडे श्रृंखला में 160 रन बनाये जबकि रावल ने 134 और जेमिमा ने 112 रन का योगदान दिया ।
गेंदबाजी में रेणुका की कमी खलेगी जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दस विकेट लिये थे । अब नयी गेंदबाज टिटास साधू और साइमा ठाकोर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी । वनडे में तीन और टी20 में 13 विकेट ले चुकी साधू पर शुरूआती विकेट लेने की जिम्मेदारी होगी । उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी रफ्तार और स्विंग से प्रभावित किया है । वहीं साइमा ने अब तक आठ वनडे में सात विकेट लिये हैं ।
आफ स्पिनर और उपकप्तान दीप्ति शर्मा की भूमिका भी अहम होगी जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 31 रन देकर छह विकेट लिये । उनका साथ देने के लिये प्रिया मिश्रा और तनुजा कंवर होंगी । हरफनमौला राघवी बिष्ट और सयाली सतघारे को भी टीम में जगह दी गई है जो इस मौके को भुनाना चाहेंगी ।
दूसरी ओर गैरी लुईस की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम के लिये भारत की चुनौती कठिन होगी । आयरलैंड टीम ने अब तक 12 वनडे में एक भी बार भारत को नहीं हराया है । आखिरी बार दोनों टीमों का सामना 2023 टी20 विश्व कप में हुआ था जब भारत ने पांच रन से जीत दर्ज की थी । आयरलैंड की कप्तान गैबी ने कहा ‘‘ हमारी टीम ने पिछले तीन दिन में हर अभ्यास सत्र में भाग लिया है । हम पहले मैच में जीत के इरादे से उतरेंगे । हम चुनौतियों का सामना करने के लिये हमेशा तैयार हैं ।’’
उन्होंने कहा ‘ हम पहली बार भारतीय टीम के खिलाफ खेल रहे हैं । भारतीय टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमारे सामने अच्छी चुनौती होगी ।’’
टीमें : भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान) दीप्ति शर्मा प्रतीका रावल हरलीन देयोल जेमिमा रौड्रिग्स उमा छेत्री रिचा घोष तेजल हसंबिस राघवी बिष्ट मिन्नू मनी प्रिया मिश्रा तनुजा कंवर टिटास साधू साइमा ठाकोर सयाली सतघारे ।
आयरलैंड : गैबी लुईस (कप्तान) एवा केनिंग क्रिस्टिना रीली अलाना डालजेल लौरा डेलानी जॉर्जिना डेंपसे सारा फोर्ब्स अर्लेने केली जोआना लोगरान एमी मागिरे लीह पॉल ओर्ला प्रेंडेरगास्ट उना रेमंड होए फ्रेया सार्जंट रेबेका स्टोकेल ।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common