मप्र चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी दौरा संपन्न, अंतिम दिन कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

झाबुआ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश चुनाव में प्रतिस्पर्धा में नहीं है और यह चुनावों में ‘शर्मनाक हार’ की ओर बढ़ रही है। उन्होंने राज्य में अपनी चुनावी रैलियां संपन्न करते हुए, आदिवासियों से महज वोट बैंक जैसा बर्ताव करने को लेकर भी कांग्रेस की अलोचना की।

             भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में अपना तूफानी चुनावी दौरा संपन्न करते हुए, मोदी ने आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में एक रैली को संबोधित किया और आदिवासियों से संपर्क साधा, जिनका समर्थन पार्टी के सत्ता में बरकरार रहने के लिए महत्वपूर्ण है। दिन में यह उनकी तीसरी रैली थी।

             राज्य में चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले मोदी ने एक रैली में कहा, ‘‘पूरे मध्य प्रदेश में मैंने जो माहौल देखा है वह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिल रहा है। मुझे नहीं दिख रहा कि कांग्रेस प्रतिस्पर्धा में है। यह एक शर्मनाक हार की ओर बढ़ रही।’’

             उन्होंने कहा, ‘‘लोग 17 नवंबर को मतदान कर विकास और भाजपा को चुनेंगे। कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलेगी।’’ राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: