नयी दिल्ली, पूर्व स्पिनर नीतू डेविड जब आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय महिला बनी तो क्रिकेट का उनका पूरा सफर उनकी आंखों के सामने ‘फ्लैशबैक’ की तरह घूम गया । डायना एडुल्जी बाद वह यह सम्मान पाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनी । डेविड इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य चयनकर्ता हैं । डेविड ने पीटीआई से कहा ‘‘ मैं हैरान होने के साथ रोमांचित भी थी । मुझे नहीं पता था कि हाफ आफ फेम में शामिल होने वाली मैं दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हूं । लोगों के संदेश मिलने के बाद ही मुझे पता चला ।’’ उन्होंने कहा ‘‘ मुझे अपने कैरियर का वह दौर याद आ गया जब हमारे पास सुविधायें नहीं होती थी लेकिन हम साथी खिलाड़ियों और परिवार के सहयोग से खेलते रहते थे ।’’ भारत के लिये सौ वनडे विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज ने कहा ‘‘ जब मैने भारत के लिये खेलना शुरू किया तो कोई सुविधायें नहीं थी । मुझे जिला और प्रदेश स्तर पर अपने साथी खिलाड़ियों से काफी सहयोग मिला ।’’ उन्होंने कहा ‘‘ जब मैने रेलवे के लिये खेलना शुरू किया तो डायना दीदी ने मेरी काफी मदद की । मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा था । अब महिला क्रिकेट का ग्राफ ऊपर की ओर जाता देख मुझे बहुत खुशी होती है कि मौजूदा क्रिकेटीों को उनका दर्जा मिल रहा है जिसकी वे हकदार हैं ।’ डेविड ने कहा ‘‘ बीसीसीआई ने देश में महिला क्रिकेट का चेहरा बदल दिया है ।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common