मिजोरम भागकर आए म्यांमा के 40 सैनिकों को वापस उनके देश भेजा गया

आइजोल, म्यांमा के चिन राज्य में दो सैन्य अड्डों पर विद्रोही समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) के हमले के बाद भागकर मिजोरम आ गए 43 म्यांमाई सैनिकों में से कम से कम 40 को मंगलवार को म्यांमा की सैन्य सरकार के सुपुर्द कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

             उन्होंने कहा कि पीडीएफ के चिन राज्य में रीहखावदार और खावमावी स्थित दो सैन्य अड्डों पर हमला होने के बाद सैनिक मिजोरम के चंफाई जिले के जोखावथार में राज्य पुलिस के पास पहुंचे।

             अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चालीस म्यांमाई सैनिक सोमवार को जोखावथार आ गए और मिजोरम पुलिस से संपर्क किया, वहीं तीन अन्य सैनिक मंगलवार को पुलिस के पास पहुंचे।’’

             उन्होंने कहा कि म्यांमा के करीब 40 सैनिकों को असम राइफल्स के सुपुर्द किया गया जिसने उन्हें मंगलवार को म्यांमा के तामू में वहां की सैन्य सरकार के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने कहा कि बाकी सैनिकों को भी भेजा जाएगा।

             मिजोरम के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिन राज्य के करीब 2500 से 5000 लोग रविवार से म्यांमा की सेना और लोकतंत्र समर्थक विद्रोही समूहों के बीच भारी गोलीबारी के बाद से मिजोरम चले गए हैं।  चंफाई के उपायुक्त जेम्स लालरिनछाना ने इस बात की पुष्टि की कि विद्रोहियों ने दो सैन्य केंद्रों पर हमला किया था। अधिकारियों के अनुसार बदले में म्यांमा की सेना ने भी इन दोनों जगहों पर हवाई हमले किए। जोखावथार ग्राम परिषद के अध्यक्ष लालमुआनपुइया ने दावा किया कि हवाई हमलों में पीडीएफ के कम से कम सात सदस्यों के मारे जाने की खबर है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: