नयी दिल्ली : रेलवे ने 44 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों के विनिर्माण के लिये नयी ‘‘घरेलू’’ निविदा जारी की है, जिसमें केवल भारत में पंजीकृत कंपनियां ही बोली लगा सकती हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
रेलवे ने अगस्त में एक महीने पहले जारी की गई वैश्विक निविदा (टेंडर) रद्द कर दी थी। दरअसल, यह बात सामने आई थी कि निविदा में बोली लगाने वाली छह कंपनियों में से एक सीआरआरसी पायोनियर इलेक्ट्रिक थी जिसमें चीन की सीआरआरसी की संयुक्त साझेदारी है।
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, ‘संशोधित टेंडर भारत सरकार की मेक इन इंडिया नीति की प्राथमिकता के अनुरूप है ।’ यह टेंडर आगे बढ़ाने, नियंत्रण और अन्य उपकरणों के साथ-साथ 44 जोड़ी ट्रेन के डिब्बों के लिए है।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि बोली से पहले टेंडर के लिये बैठक 29 सितंबर को होगी और इसे (टेंडर को) 17 नवंबर को खोला जायेगा ।
बोली दस्तावेज में कहा गया है कि इन ट्रेनों का विनिर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, तथा मोडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली में किया जायेगा ।
क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया