नयी दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।। उनके (मोदी के) शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख खान कंगना रनौत रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे भारतीय सिनेमा के सितारे शामिल हुए।
मोदी ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली।
समारोह में अभिनेता अनिल कपूर अनुपम खेर रवीना टंडन विक्रांत मैसी निर्देशक राजकुमार हिरानी और निर्माता महावीर जैन भी शामिल हुए। शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थीं जबकि रजनीकांत ने अपनी निर्माता पत्नी लता रजनीकांत के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सांसद के रूप में निर्वाचित अभिनेत्री रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर समारोह के लिए तैयार होने के कई वीडियो साझा किए।
समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई से रवाना से पहले रजनीकांत ने संवाददाताओं से कहा था कि यह एक ‘‘बहुत ऐतिहासिक घटनाक्रम’’है। उन्होंने कहा ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं…।’’
समारोह से कुछ घंटे पहले खेर ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का यह उनका तीसरा अवसर होगा। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर समारोह के निमंत्रण पत्र की प्रति साझा करते हुए पोस्ट किया ‘‘भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा। ये तो खास है ही है। परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री वहीं हैं। आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा। मैं नरेन्द्र दामोदारदास मोदी …। जय हो। जय हिंद।’’
अभिनेता और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण अपनी पत्नी अन्ना लेझनेवा के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
भोजपुरी सिनेमा के पूर्व स्टार-गायक और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी भी इस समारोह में मौजूद थे। अभिनेता-भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्हें फिल्मों में ‘निरहुआ’ के नाम से जाना जाता है।
इससे पहले अभिनेता अजय देवगन राजकुमार राव और ऋषभ शेट्टी ने सोशल मीडिया पर मोदी को बधाई दी।
प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common