नयी दिल्ली, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का मुकाबला 11 जनवरी को होगा । आयोजकों ने 2024 . 25 सत्र के कार्यक्रम की पूरी सूची आज जारी की । कोलकाता के दो दिग्गज क्लबों के बीच दूसरे चरण का मुकाबला एक फरवरी को होगा जब मोहन बागान की टक्कर मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगी । मोहम्मडन और ईस्ट बंगाल का सामना 16 फरवरी को होगा । सारे मुकाबले विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में खेले जायेंगे । बेंगलुरू एफसी टीम जेआरडी टाटा खेल परिसर में खेलने चार जनवरी को जमशेदपुर जायेगी । वहीं पंजाब एफसी पांच फरवरी को दिल्ली में केरला ब्लास्टर्स से खेलेगा । ओडिशा एफसी और एफसी गोवा के बीच मैच चार जनवरी को होगा । नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी शिलॉंग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर सात फरवरी को मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा । इसके बाद 21 फरवरी को उसे बेंगलुरू एफसी से और आठ मार्च को ईस्ट बंगाल से खेलना है । केरला ब्लास्टर्स और चेन्नइयिन एफसी का सामना 30 जनवरी को चेन्नई में होगा । चेन्नइयिन और बेंगलुरू एफसी की टक्कर 25 फरवरी को होगी ।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common