मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच आईएसएल मुकाबला 11 जनवरी को

नयी दिल्ली, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच इंडियन सुपर लीग फुटबॉल का मुकाबला 11 जनवरी को होगा । आयोजकों ने 2024 . 25 सत्र के कार्यक्रम की पूरी सूची आज जारी की । कोलकाता के दो दिग्गज क्लबों के बीच दूसरे चरण का मुकाबला एक फरवरी को होगा जब मोहन बागान की टक्कर मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगी । मोहम्मडन और ईस्ट बंगाल का सामना 16 फरवरी को होगा । सारे मुकाबले विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में खेले जायेंगे । बेंगलुरू एफसी टीम जेआरडी टाटा खेल परिसर में खेलने चार जनवरी को जमशेदपुर जायेगी । वहीं पंजाब एफसी पांच फरवरी को दिल्ली में केरला ब्लास्टर्स से खेलेगा । ओडिशा एफसी और एफसी गोवा के बीच मैच चार जनवरी को होगा । नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी शिलॉंग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर सात फरवरी को मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा । इसके बाद 21 फरवरी को उसे बेंगलुरू एफसी से और आठ मार्च को ईस्ट बंगाल से खेलना है । केरला ब्लास्टर्स और चेन्नइयिन एफसी का सामना 30 जनवरी को चेन्नई में होगा । चेन्नइयिन और बेंगलुरू एफसी की टक्कर 25 फरवरी को होगी ।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: