रणजी के अगले मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित, यशस्वी मुंबई की टीम में

मुंबई, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उभरते हुए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जम्मू कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से यहां एमसीए-बीकेसी मैदान पर होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। रोहित लगभग एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे।  मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सोमवार को टीम की घोषणा करते हुए कहा कि अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे।

             रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला और अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्राफी की घोषणा के वक्त हुई प्रेस कांफ्रेंस में शनिवार को रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के मैच में भाग लेने की पुष्टि कर दी थी।

                        जब उनसे पूछा गया था कि वह अपनी राज्य की टीम के अगले घरेलू मैच में खेलेंगे तो उन्होंने उत्तर दिया  ‘‘मैं खेलूंगा। ’’   न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद खेल के लंबे प्रारूप में रोहित की फॉर्म को लेकर पिछले कुछ समय से सवाल उठ रहे हैं।

                        भारतीय कप्तान 15 जनवरी को मुंबई के लिए आयोजित ट्रेनिंग सत्र में अभ्यास के लिए पहुंचे थे जिससे उनके खेलने की बात स्पष्ट हो गई थी।  भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल में सभी अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया  बस फिटनेस संबंधित मुद्दों पर ही उन्हें छूट मिलेगी।

                        इसके बाद जायसवाल भी मुंबई शिविर से जुड़े गये और उन्होंने अपने घरेलू टीम के साथ बीकेसी मैदान पर कुछ ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया।          रोहित ने हाल में घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारणों में राष्ट्रीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम का हवाला दिया था। मुंबई की टीम इस प्रकार है :

             अजिंक्य रहाणे (कप्तान)  रोहित शर्मा  यशस्वी जायसवाल  आयुष म्हात्रे  श्रेयस अय्यर  सिद्धेश लाड  शिवम दूबे  हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर)  आकाश आनंद (विकेटकीपर)  तनुष कोटियान  शम्स मुलानी  हिमांशु सिंह  शार्दुल ठाकुर  मोहित अवस्थी  सिल्वेस्टर डीसूजा  रोयस्टन डायस  कर्ष कोठारी ।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: