राजस्थान स्थित महावीर जी मंदिर में बनेगा ‘पैनोरमा’

जयपुर, राजस्थान सरकार करौली जिले के महावीर जी मंदिर में ‘पैनोरमा’ बनवाएगी और श्री ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में विकास कार्य करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा की। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेश की गौरवशाली ऐतिहासिक धरोहर एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के उद्देश्य से 12 स्थानों पर पैनोरमा (किसी की व्यापक, अबाधित या संपूर्ण दृश्य वाली तस्वीर), स्मारक एवं संग्रहालय निर्माण और विकास कार्यों की घोषणा की है।

बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि राजस्थान के लोक देवी-देवताओं, योद्धा-महापुरूषों, संत-महात्माओं के व्यक्तित्व एवं जीवन से जुड़ी जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है एवं इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न कार्य कराए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को इन महापुरूषों के जीवन से रू-ब-रू होने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर मिल सकेगा। इसके तहत, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण करौली जिले के ‘‘महावीर जी मंदिर में ‘श्री महावीर जी पैनोरमा’, अजमेर में ‘जैन मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज पैनोरमा’, डीडवाना-कुचामन के कालवा में श्री भक्त शिरोमणि करमा बाई, बीकानेर के कतरियासर में श्री जसनाथ जी, बालोतरा के बायतू में श्री खेमा बाबा, चित्तौड़गढ़ में श्री भामाशाह, जोधपुर में श्री राव चन्द्रसेन, भरतपुर में श्री गोकुला जाट और जैसलमेर में ‘जैसलमेर पैनोरमा’ ’’ का निर्माण कराएगा।

साथ ही, श्री ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के विकास कार्य, जयपुर जिले में राजस्थान के वीर-वीरांगनाओं के योगदान के प्रदर्शन हेतु स्वातंत्र्यवीर संग्रहालय और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में गांवों के योगदान की स्मृति में ‘स्वातंत्र्य गांव’ स्मारक का निर्माण भी कराया जाएगा।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: