मॉस्को, रूस के सुरक्षाबलों ने दक्षिणी रूस में स्थित एक हिरासत केंद्र पर धावा बोला जिसमें कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले कैदी मारे गए।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘रिया नोवोस्ती’ ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ने रूस की संघीय दंड सेवा के हवाले से बताया कि ‘रोस्तोव-ऑन-डॉन’ में हिरासत केन्द्र में बंधकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
खबर में कहा गया कि बंधक बनाने वालों को ‘‘खत्म’’ कर दिया गया वहीं एक अन्य स्थानीय समाचार संगठन ने कहा कि कुछ कैदी मारे गए हैं।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common