वर्ष 2024 में 27 नए विदेशी खुदरा ब्रांड भारत आएः रिपोर्ट

नयी दिल्ली, भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करने और लक्जरी वस्तुओं की बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए वर्ष 2024 में 27 नए विदेशी खुदरा ब्रांड ने भारत में कदम रखा। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।  रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल इंडिया ने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय मूल के 27 नए ब्रांड ने भारतीय बाजार में दस्तक दी  जो उसके एक साल पहले की तुलना में लगभग दोगुना है।

             वर्ष 2023 में 14 विदेशी खुदरा ब्रांड भारतीय बाजार में आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक  पिछले चार वर्षों में अंतरराष्ट्रीय मूल के कुल 60 खुदरा विक्रेताओं ने भारतीय उपभोक्ताओं को वैश्विक ब्रांड के लिए प्राथमिकता देने के इरादे से यहां कदम रखा है।

             पिछले साल देश में खुदरा उपस्थिति दर्ज कराने वाली शीर्ष तीन खुदरा विक्रेता श्रेणियां सौंदर्य प्रसाधन एवं तंदरुस्ती  फुटवियर एवं बैग और फैशन एवं परिधान रहीं। जेएलएल के प्रमुख (कार्यालय पट्टा एवं खुदरा सेवाएं) और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक (कर्नाटक  केरल) राहुल अरोड़ा ने कहा  ‘‘भारत ने अंतरराष्ट्रीय खुदरा विक्रेताओं का महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया है  जिन्होंने पिछले चार वर्षों में देश में अपनी उपस्थिति स्थापित करने के अपने प्रयासों को लगातार बढ़ाया है।’’

             पिछले साल भारत आने वाले 27 अंतरराष्ट्रीय ब्रांड में 56 प्रतिशत ईएमईए क्षेत्र (यूरोप  पश्चिम एशिया और अफ्रीका) से आए थे। खासकर फ्रांसीसी और इतालवी खुदरा विक्रेताओं ने उल्लेखनीय प्रगति की।

             अरोड़ा ने कहा  ‘‘दिल्ली-एनसीआर इनमें से आधे अंतरराष्ट्रीय खुदरा विक्रेताओं के लिए अपने उद्घाटन स्टोर खोलने के पसंदीदा स्थान के रूप में उभरा। इसके बाद मुंबई का स्थान है।’’

             लक्जरी रिटेलर भारत में अपने विस्तार में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं  खासतौर पर फैशन और परिधान क्षेत्र में  जो साल के दौरान लीज पर दिए गए कुल लक्जरी स्थल का लगभग आधा हिस्सा है।

             पारस बिल्डटेक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) कुणाल ऋषि ने खुदरा रियल एस्टेट खंड पर अपनी टिप्पणी में कहा  ‘‘भारत का खुदरा परिदृश्य तेजी से विकसित हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के आने और घरेलू ब्रांड की विस्तार योजनाओं के कारण प्रमुख स्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले खुदरा स्थल की मांग में उछाल आया है।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: