विकास हासिल करने के लिए देशों के बीच सहयोग ‘‘सेतु’’ की तरह है: चीनी राजदूत

नयी दिल्ली, चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने बुधवार को कहा कि विकास हासिल करने के लिए देशों के बीच सहयोग एक ‘‘सेतु’’ की तरह है और कोई भी देश मानव जाति के सामने आने वाले कई चुनौतियों का अकेले सामना नहीं कर सकता है।

चीनी दूतावास के अनुसार राजदूत ने ‘कन्फेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स एंड स्टूडेन्टस’ के साथ एक ऑनलाइन संवाद में कहा कि केवल खुलापन, समावेशिता और सभी के हित में सहयोग ही मानव जाति के लिए आगे बढ़ने का सही तरीका है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि विकास लक्ष्य है, तो सहयोग वहां तक पहुंचने का सेतु है।’’

कोविड संकट का उल्लेख करते हुए वीदोंग ने कहा कि महामारी ने फिर दिखाया कि कोई भी देश या राष्ट्र वायरस के सामने सुरक्षित नहीं हो सकता है और मानव जाति का भाग्य पहले से कहीं अधिक करीबी संबंधों को बनाये रखने से जुड़ा हुआ है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Twitter

%d bloggers like this: