वित्त मंत्रालय ने मंत्रालयों से बची हुई रकम 20 मार्च तक लौटाने को कहा

नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को विभागों और मंत्रालयों से चालू वित्त वर्ष में विभिन्न मदों में अगर कोई बचत राशि है, तो उसे 20 मार्च तक हस्तांतरित करने को कहा है।

वित्त मंत्रालय के बजट प्रभाग द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के जरिये सभी विभागों और मंत्रालयों से कहा गया है कि 2020-21 के लिये मिले अनुदान से जो भी राशि बचने का अनुमान है, उसे वापस करने के लिये 20 मार्च, 2021 की समयसीमा तय की गयी है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इसीलिए अनुरोध है कि प्रत्येक इकाई के तहत खर्च के लिये आबंटित राशि में अगर कुछ बचत है, तो उसे इस मंत्रालय को भेजा जा सकता है। यह राशि 20 मार्च तक भेजी जा सकती है।’’

अगर कोष का उपयोग 31 मार्च तक नहीं होता है, उसके खर्च की मियाद खत्म समझी जाती है क्योंकि वित्त कानून के जरिये नया बजट एक अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष से लागू हो जाएगा।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: