बेलग्रेड,पृथ्वीराज पाटिल (92 किलो) को छोड़कर भारत के फ्रीस्टाइल पहलवानों का विश्व चैम्पियनशिप में खराब प्रदर्शन जारी रहा और तीन रविवार को प्रारंभिक दौर से ही बाहर हो गए ।
भारतीय कुश्ती महासंघ पर प्रतिबंध होने के कारण युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के झंडे तले खेल रहे भारतीय पहलवान 70 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीत सकते हैं जिसमें अभिमन्यु रेपेशॉज के जरिये पदक के मुकाबले में पहुंच गए हैं ।
अभिमन्यु क्वार्टर फाइनल में हार गए थे लेकिन उन्हें हराने वाले जेन एलेन रेदरफोर्ड फाइनल में पहुंच गए जिससे उन्हें रेपेशॉज खेलने का मौका मिल गया ।
रेपेशॉज में उन्होंने ताजिकिस्तान के मुस्ताफो अखमेदोव को 3 . 1 से मात देकर कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई ।
वह ओलंपिक का कोटा हासिल नहीं कर सकेंगे क्योंकि 70 किलोवर्ग ओलंपिक भारवर्ग में नहीं है ।
पृथ्वीराज ने मोलदोवा के इयोन डेमियन को 6 . 4 से हराने के बाद प्री क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के एरमाक कारदानोव को 6 . 1 से हराया ।
दुनिया के 12वें नंबर के पहलवान पृथ्वीराज का सामना अब जॉर्जिया के मिरियानी एम से होगा ।
वहीं 79 किलो गैर ओलंपिक वर्ग में सचिन मोर ने मैक्सिको के राउल इस्राइल डोमिनिगेज को 8 . 3 से हराया लेकिन बाद में अखमद उस्मानोव से हार गए ।
अमन सहरावत ने पहले दौर में मोलदोवा के इगोर चिचिओइ को 11 . 0 से मात दी लेकिन फिर अल्बानिया के जेलिम खान अबाकारोव से हार गए । उन्हें रेपेशॉज के जरिये कांस्य पदक के मुकाबले में प्रवेश मिल सकता है । ऐसा होने पर वह 57 किलो वर्ग में ओलंपिक कोटा भी हासिल कर सकते हैं ।
ओलंपिक वर्ग 74 किलो में नवीन दूसरे दौर में हार गए ।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common