शिक्षा मंत्री प्रधान ने मेटा के साथ 3-वर्षीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और मेटा के बीच “शिक्षा से उद्यमिता” नामक 3-वर्षीय साझेदारी शुरू की। इस पहल का उद्देश्य छात्रों, युवाओं और उद्यमियों को डिजिटल कौशल प्रदान करना है। इस साझेदारी के तहत अगले तीन वर्षों में 5 लाख उद्यमियों को क्षेत्रीय भाषाओं में डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण प्राप्त होगा। राजीव चन्द्रशेखर ने डिजिटल कौशल के महत्व पर प्रकाश डाला और मेटा अध्यक्ष सर निक क्लेग ने भारत के युवाओं और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00501BA.jpg

%d bloggers like this: