संयुक्त राष्ट्र ने इंडोनेशिया के गिरजाघर में ‘आतंकवादी हमले’ की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार के दिन इंडोनेशिया के गिरजाघर में हुए बम हमले की निंदा की और इसे ‘‘कायराना आतंकवादी हमला’’ करार दिया। साथ ही उन्होंने हमले की साजिश रचने वालों, प्रायोजकों और इसके लिए धन मुहैया कराने वालों को सजा देने की मांग की है।

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हाल ही में एक नव विवाहित दंपति ने रोमन कैथलिक गिरजाघर के बाहर खुद को प्रेशर कुकर बम से उड़ा लिया था। संदेह है कि इनका आतकंवादियों के साथ संबंध था। इस हमले में 20 लोग घायल हो गए थे, जिनमें गिरजाघर के चार सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। इस धमाके में गिरजाघर तथा दक्षिण सुलावेसी प्रांत की राजधानी मकास्सर में कई इमारतों की खिड़कियां टूट गईं।

सुरक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को जारी बयान में हमले को आतंकवाद का ‘निंदनीय’ कृत्य बताया और कहा कि ‘‘आतंकवाद की कोई भी घटना अपराधिक है और इसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता, भले ही इसके पीछे कारण कुछ भी हो।’’

परिषद ने आतंकवादी घटनाओं से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को हो रहे खतरे से सभी देशों से मिलकर निपटने का आह्वान किया।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: