पोर्ट-ऑ-प्रिंस (हैती), हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने मंगलवार तड़के घोषणा की कि सत्ता हस्तांतरण के लिए एक राष्ट्रपति परिषद बनने के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। हेनरी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब उन पर इस्तीफा देने का अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि हैती में आपराधिक गिरोहों की हिंसा के कारण छोटे स्तर के गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई हे।
हेनरी की घोषणा से कुछ ही घंटों पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और कैरेबियाई नेताओं एवं अधिकारियों ने हैती में बढ़ती हिंसा को रोकने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक की थी।
विदेश यात्रा पर गए हेनरी आपराधिक गिरोहों की बढ़ती हिंसा और अशांति के कारण अपने ही देश में प्रवेश नहीं कर पा रहे। इन गिरोहों ने हैती की राजधानी के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया है और इसके मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। हेनरी डोमिनिकन गणराज्य में उतरने से रोके जाने के बाद एक सप्ताह पहले प्यूर्टो रिको पहुंचे थे।
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हैती को संकट से कैसे बाहर निकाला जा सकता है। हैती में भारी हथियारों से लैस गिरोहों ने पुलिस थानों को जला दिया, मुख्य हवाई अड्डे पर हमला किया और देश की दो सबसे बड़ी जेल पर हमला किया। इन हिंसक हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हैती के 15,000 से अधिक नागरिक बेघर हो गए हैं। कैरेबियाई नेताओं ने सोमवार देर रात कहा कि वे सत्ता हस्तांतरण परिषद के गठन और एक अंतरिम प्रधानमंत्री को नामित किए जाने के बाद ‘‘हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के इस्तीफे को स्वीकार कर’’ लेंगे।
यह घोषणा गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने की। उन्होंने सोमवार को जमैका में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एवं क्षेत्रीय व्यापारिक गुट ‘कैरिकॉम’ के सदस्यों और अन्य अधिकारियों के साथ कई घंटों तक बंद दरवाजों के पीछे जरूरी बैठक की थी। प्रस्तावित सत्ता हस्तांतरण परिषद का विवरण साझा करने से पहले अली ने कहा, ‘‘मैं हैती की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री हेनरी को धन्यवाद देना चाहता हूं।’’
हैती में 1987 में संविधान को स्वीकार किया गया था। इसके बाद से हेनरी सबसे लंबे कार्यकाल तक प्रधानमंत्री के पद पर रहने वाले नेता हैं।
इससे पहले सोमवार को ब्लिंकन ने हैती में एक बहुराष्ट्रीय बल की तैनाती के वित्तपोषण के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर मुहैया कराए जाने की घोषणा की थी। ब्लिंकन ने अतिरिक्त तीन करोड़ 30 लाख डॉलर की अतिरिक्त मानवीय सहायता की भी घोषणा की।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common