नयी दिल्ली, नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन ने कहा कि नौसेना बल यह जानकर खुश है कि भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त करने के समझौते पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के संबंध में किसी भी तरह के समझौते पर पहुंचना ‘‘आसान नहीं’’ होता है। स्वामीनाथन ने यह बात नौसेना के प्रमुख सेमिनार ‘स्वावलंबन’ के तीसरे संस्करण से पहले कोटा हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। भारत ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय और चीनी वार्ताकार पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त से जुड़े एक समझौते पर सहमत हुए हैं। वाइस एडमिरल स्वामीनाथन ने कहा ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर किसी भी तरह के समझौते पर पहुंचना आसान नहीं होता है। यह आसान नहीं है क्योंकि इसमें विचार होते हैं धारणाएं होती हैं भावनात्मक मुद्दे होते हैं। भूमि संबंधी मुद्दे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं। इसलिए एक समय में आप राष्ट्रीय चेतना के कई तत्वों को ध्यान में रखते हैं। आप जाते हैं और बात करते हैं सौदेबाजी करते हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘यदि आप किसी प्रकार के समझौते पर पहुंचे हैं तो मुझे नहीं पता कि उसका ब्यौरा क्या है और मुझे उसे जानने की आवश्यकता भी नहीं है। लेकिन मैं जानता हूं कि किसी प्रकार का समझौता हो गया है और हम सभी इससे खुश हैं।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common