सिंगापुर, सिंगापुर में बढ़ते भारतीय सांस्कृतिक वैभव की झलक पेश करते हुए हाल में पहली बार एक भोजपुरी कार्यक्रम का मंचन किया गया । देश में कलाकार वैश्विक एवं बहुराष्ट्रीय दर्शकों के सामने लगातार भाषाई विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित कर रहे हैं। भोजपुरी एसोसिएशन सिंगापुर (बीएएस) के अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने कहा ‘‘ वैश्विक स्तर पर भारतीय प्रवासी समुदाय खासतौर पर विदेशों में अपने परिवारों के साथ रहने वाले पेशेवर पहले से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। और उनके साथ अपनी संस्कृति एवं परंपराओं को साझा करने लिए हम प्रतिभाशाली कलाकारों को इस तरह सामने ला रहे हैं कि वे उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ने में मदद कर पायें।’’ बीएएस ने कहा कि पहली बार 31 अगस्त को ‘नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस)’ में उसने एक भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया और अगले साल भी ऐसा ही विशाल कार्यक्रम करने की योजना बनायी गयी है। बीएएस उन 10000 भोजपुरी लोगों का एक संगठन है जो सिंगापुर में रहते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक सिंगापुर में भारतीय सांस्कृतिक गतिविधियां पहले से कहीं अधिक बढ़ रही हैं क्योंकि अधिक से अधिक कलाकार भारत की समृद्ध भाषाओं और प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए शो आयोजित कर रहे हैं एवं बहुराष्ट्रीय दर्शकों के सामने अपनी कला पेश कर रहे हैं। चतुर्वेदी ने कहा ‘‘ अपनी संस्कृति का वैश्विक स्तर पर जश्न मनाना महत्वपूर्ण है और हमें लगता है कि विदेशों में पल रही हमारी अगली पीढ़ी को मातृभूमि की रचनात्मकता के बारे में रूबरू कराने उन्हें सीखने के अच्छे अवसर प्रदान करने एवं भारत में अपनी परंपराओं से जुड़े रहने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने चाहिए।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common