रोम, नौ बार की गत चैम्पियन युवेंटस ने सीरि ए फुटबॉल मुकाबले में रोमा से 2 . 2 से ड्रॉ खेला ।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युवेंटस के लिये दो गोल दागे जिसमें दूसरे हाफ में हेडर पर किया गया बराबरी का गोल शामिल है ।
युवेंटा को दूसरे हाफ में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था । रोमा के लिये जोर्डन वेरेटाउट ने दो गोल किये । एक अन्य मैच में नपोली ने जिनोआ को 6 – 0 से हराया । वहीं एसी मिलान ने क्रोटोन को 2 . 0 से मात दी । मिलान के स्टार फारवर्ड ज्लाटन इब्राहिमोविच कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नहीं खेल रहे हैं ।
क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया