सुप्रिया सुले ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर तटकरे को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया

मुंबई,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के अजित पवार धड़े के सांसद सुनील तटकरे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर एक-दूसरे के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही में तेजी लाने का आग्रह किया है।सुले ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने चार जुलाई को एक अयोग्यता याचिका दायर की थी, जिसमें संविधान की 10वीं अनुसूची के अनुसार तटकरे को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित करने की मांग की गई थी।सुले ने एक बयान में कहा, ‘‘चार महीने हो गए हैं लेकिन इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।’’ उन्होंने उल्लेख किया कि उच्चतम न्यायालय ने संविधान और लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए ऐसी याचिकाओं का समय पर समाधान करने का निर्देश दिया है।सुले ने बिरला को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं याचिका पर फैसला लेने और देरी नहीं करने का अनुरोध करती हूं।’’ उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने अभी तक तटकरे को नोटिस जारी नहीं किया है।तटकरे ने कहा कि उन्होंने भी लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष ऐसी ही याचिका दायर की है और उनसे सुले के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। तटकरे ने कहा, ‘‘हमने अयोग्यता याचिकाएं दायर की हैं और अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द फैसला लिया जाना चाहिए।’’तटकरे ने कहा कि उन्होंने सुले, सतारा से लोकसभा सदस्य श्रीनिवास पाटिल और लक्षद्वीप से लोकसभा सदस्य मोहम्मद फैजल और राज्यसभा सदस्य फौजिया खान और वंदना चव्हाण के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है।राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ बगावत करते हुए अजित पवार के नेतृत्व वाले पार्टी के एक धड़े ने दो जुलाई को पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा जताया था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: