सुरक्षा उपायों को लागू करें तो सड़क हादसों को टाला जा सकता है : विशेषज्ञ

नयी दिल्ली, सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों ने देश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के मामलों में वृद्धि पर बृहस्पतिवार को चिंता जतायी तथा बचाव के लिए सड़कों के नियोजन एवं डिजाइन में सुरक्षा उपायों को शामिल करने की जरूरत पर बल दिया।

            उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे सुरक्षा उपायों को सड़क निर्माण कंपनियां लागू करें।

            केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक पी के सिकदर ने ‘इंटरनेशनल रोड फेडरेशन’ (इंडिया चैप्टर) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दुनिया भर में होने वाले सड़क हादसों में से, 11 प्रतिशत से अधिक मौतें भारत में होती हैं और उसकी मुख्य वजह सुरक्षा उपाय नहीं किया जाना है।

            उन्होंने कहा कि भारत में सड़कों पर होने वाली मौते के मामले और गंभीर रूप से जख्मी होने की घटनाएं टाली जा सकती हैं यदि सुझाये गये कई सड़क सुरक्षा उपायों पर अमल किया जाए। उन्होंने कहा कि देश में अब भी समान रूप से सड़क सुरक्षा ऑडिट नहीं किया जाता है।

            ‘इंटरनेशनल रोड फेडरेशन’ के अध्यक्ष एमेरिटस के के कपिला ने कहा कि ‘इंटेलिजेंस ट्रांसपोर्ट सिस्टम’ का इस्तेमाल सड़क परिवहन, यातायात प्रबंधन आदि की कुशलता एवं सुरक्षा में सुधार के लिए किया जाना चाहिए।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: