चंडीगढ़, हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट पर दो चर्चित महिला पहलवानों और एक पायलट के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है और लोगों की निगाहें इस सीट पर टिक गयी हैं। हरियाणा में जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार कविता दलाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। खेल से राजनीति में आईं कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के खिलाफ भाजपा ने युवा नेता और एयर इंडिया की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले कैप्टन योगेश बैरागी और ‘आप’ ने ‘डब्ल्यूडब्ल्यूई’ में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कविता दलाल पर दांव खेला है। जुलाना विधानसभा सीट तब सुर्खियों में आई जब कांग्रेस ने इस जाट बहुल निर्वाचन क्षेत्र से ओलंपियन पहलवान फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के तत्कालीन प्रमुख एवं भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन में सबसे आगे रहे फोगाट और बजरंग पूनिया हाल में कांग्रेस में शामिल हो गये थे। पूनिया तोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं जबकि फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं। हालांकि उन्हें 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की। फोगाट जहां इस चुनाव के साथ राजनीतिक अखाड़े में उतर रही हैं वहीं ‘लेडी खली’ के नाम से चर्चित दलाल 2022 में ‘आप’ में शामिल हो गई थीं और बैरागी लगभग चार साल से भाजपा का हिस्सा हैं। यह इन तीनों उम्मीदवारों के लिए पहला चुनाव है। इस निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा भी चुनाव मैदान में हैं। जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने उन्हें फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। फोगाट ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा था ‘‘कुश्ती में हमने सीखा है कि अपने प्रतिद्वंद्वी को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए।’’ फोगाट (30) हालांकि चरखी दादरी जिले के बलाली से हैं लेकिन उनका ससुराल जुलाना में है। जुलाना में बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है। उन्होंने कहा था कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी। फोगाट जहां खुद को जुलाना की बहू के तौर पर पेश कर रही हैं वहीं दलाल ने कहा कि वह बेटी के तौर पर वोट मांगना चाहती हैं। कविता दलाल (37) ने बृहस्पतिवार को जुलाना में पत्रकारों से कहा कि यदि जुलाना के लोग उनकी जीत सुनिश्चित करते हैं तो वह विधानसभा में मजबूती से अपनी आवाज उठाएंगी। फोगाट को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माने जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओलंपियन से उनकी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। इस निर्वाचन क्षेत्र के मालवी गांव से संबंध रखने वाली दलाल ने कहा ‘‘यह राजनीतिक दलों की विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है।’’ दलाल ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में भारोत्तोलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और स्वर्ण पदक जीता था। बाद में वह पेशेवर कुश्ती में चली गईं और उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व स्टार दलीप सिंह राणा की जालंधर अकादमी में प्रशिक्षण लिया। राणा को ‘ग्रेट खली’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 2017 में ‘माई यंग क्लासिक’ में भाग लिया और बाद में रेसलमेनिया और डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपना नाम बनाया। जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र को जाट बहुल माना जाता है। जुलाना क्षेत्र के 1.85 लाख मतदाताओं में से 40 प्रतिशत जाट समुदाय से हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के लोगों की भी महत्वपूर्ण मौजूदगी है। भाजपा उम्मीदवार बैरागी (35) वर्तमान में हरियाणा भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के उपाध्यक्ष और भाजपा खेल प्रकोष्ठ के सह-संयोजक हैं। बैरागी ने कहा कि वह आगामी चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने जुलाना विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से भी अपील की कि वे उन्हें सेवा का मौका दें। जजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा ने दावा किया कि क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों से लोग काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं। ढांडा ने ओलंपियन के जुलाना से चुनावी मुकाबले में उतरने को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के लोग उन्हें फिर से अपना आशीर्वाद देंगे।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common