पटना, केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की से कथित बलात्कार मामले में शुक्रवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा पर निशाना साधते हुए उन पर ‘‘राजनीतिक पाखंड’’ करने का आरोप लगाया ।
प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सवाल किया कि जब कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में ऐसा ही जघन्य अपराध घटित हुआ था, तब भाई-बहन (राहुल-प्रियंका) चुप क्यों थे ? उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारे में खबरों में आए उस बयान को तवज्जो नहीं दी कि वे (गहलोत) भाजपा नेताओं को अपने राज्य में आने से नहीं रोकते ।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ मैं अशोक गहलोत को अधिक महत्व नहीं देता । लेकिन मैं प्रियंका गांधी से कहना चाहता हूं कि आप 18 साल की बेटी के बलात्कार पर आडंबर कर रही हैं । ’’ उन्होंने कहा कि आप और आपके भाई राजस्थान के बारे में चुप क्यों थे ? वहां भी बलात्कार पीड़िता किसी की बेटी थी ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ यह राजनीतिक पाखंड है। ’’ हाथरस मे अपराध के स्थल पर हाथरस में स्थानीय प्रशासन द्वारा पत्रकारों को पीड़िता के परिवार से मिलने देने जाने के लिए रोकने को आपातकाल से जोड़ने संबंधी एक सवाल पर प्रसाद ने पलटकर कहा कि यहां एक ऐसी सरकार है जिसमें शीर्ष पदों पर काम करने वाले आपातकाल के खिलाफ संघर्ष करते हुए जेल गए हैं ।
क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया