शिमला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही राजस्व विभाग नयी भू-संहिता जारी करेगा जो जमीन संबंधी नियमों, कानूनों और जरूरी निर्देशों का नव संकलन होगा। राज्य में भू-संहिता करीब 31 साल बाद जारी की जाएगी। हिमाचल में पहली भू-संहिता 1992 में प्रकाशित की गयी थी।
विभाग को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल मार्च-अप्रैल में बजट सत्र के दौरान नयी भू-संहिता लाने का आश्वासन दिया था।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए यह जरूरी है कि हमारे राजस्व न्याय तंत्र को दुरूस्त रखा जाए तथा उसके लिए यह आवश्यक है कि नियम, विनियम और विभागीय दिशानिर्देश राजस्व अधिकारियों एवं लोगों को आसानी से उपलब्ध हो।’’
उन्होंने कहा कि नयी भू-संहिता से न केवल राजस्व अधिकारियों को मार्गदर्शन मिलेगा बल्कि आम आदमी के हित में जमीन संबंधी मुद्दों के त्वरित निस्तारण में मदद मिलेगी , उसे (आम आदमी को) राजस्व विभाग के कानूनों और नियमों की भी जानकारी मिलेगी।
क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common