होंडा टीम के मोहसिन 17वें स्थान पर, केविन तकनीकी समस्या के कारण रेस पूरी नही कर सकें

मोतेगी (जापान)  होंडा रेसिंग इंडिया टीम ‘एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप’ में तीसरे चरण की ‘रेस 2’ से कोई अंक हासिल नहीं कर सकी क्योंकि रविवार को यहां केविन समर क्विंटल बाइक इंजन की समस्या के कारण रेस पूरी नहीं कर सके  जबकि मोहसिन परम्बन एपी 250 वर्ग में 17वें स्थान पर रहे।

             ग्रिड में 18वें स्थान से रेस शुरू करने वाले केविन को इंजन की समस्या के कारण छठे लैप के दौरान रेस से हटना पड़ा।  केविन इस रेस से पहले कुछ 10 अंक हासिल कर चुके हैं जबकि टीम के उनके साथी राइडर मोहसिन अपने दो अंक को बढ़ाने में विफल रहे।

             मोहसिन ने रेस को 17वें स्थान पर रहते हुए खत्म किया  जो अंक हासिल करने की सूची से बाहर था। केरल के इस राइडर ने सत्र की शुरुआती रेस से दो अंक हासिल किये थे।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: