अनुभव सिन्हा से बड़ा देशभक्त भारतीय नहीं मिलेगा: सुधीर मिश्रा

नयी दिल्ली, जानेमाने फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ को लेकर उठे विवाद को खारिज करते हुए कहा कि अनुभव सिन्हा से अधिक देशभक्त भारतीय खोजना मुश्किल है और उन्होंने इस शो को बहुत सोच-विचार करके तैयार किया है। साल 1999 में हुई कंधार विमान अपहरण की घटना को दर्शाने वाले सिन्हा के शो से विवाद खड़ा हो गया है। कुछ दर्शकों ने इसमें आतंकवादियों के हिंदू ‘कोड’ नाम दर्शाने पर आपत्ति जताई है और कहा कि उनकी असल पहचान में हेरफेर करके ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरह से दर्शाया गया है। विवाद उठने के बाद नेटफ्लिक्स ने शो की शुरुआत में आने वाले डिस्क्लेमर को बदल दिया है और इसमें अपहरणकर्ताओं के वास्तविक और ‘कोड’ नाम दोनों दिखाए हैं। ‘इस रात की सुबह नहीं’ ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी अनेक मशहूर फिल्में बना चुके और सिन्हा के अच्छे दोस्त मिश्रा ने कहा कि उन्हें यह सीरीज बहुत अच्छी लगी। मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा ‘‘उन्होंने बहुत सोच-समझकर यह सीरीज बनाई है। यह आप पर है कि उस पर प्रतिक्रिया दें या नहीं दें। लेकिन मुझे यह बहुत अच्छी लगी। अब आप अगर कहते हैं कि अनुभव सिन्हा देशभक्त नहीं हैं तो यह बहुत गलत है क्योंकि मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं।’’ उन्होंने कहा ‘‘आपको अनुभव सिन्हा से बड़ा देशभक्त भारतीय नहीं मिलेगा। वह बहुत देशभक्त हैं। वह बनारस में बड़े हुए और अलीगढ़ में पढ़े-लिखे। राम राम कहते बड़ा हुआ है। उनके बारे में खराब बात कहना गलत है।’’ शो में आतंकवादियों के मानवीय चित्रण की कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने भी निंदा की है। हालांकि मिश्रा का मानना है कि सिन्हा केवल अपना कहानी कहने का धर्म निभा रहे हैं। फिल्म निर्देशक ने कहा ‘‘अगर आप किसी खलनायक का पात्र दिखाते हैं और वह केवल चीखता चिल्लाता है तो आप वास्तविक जीवन में उसे पहचान नहीं पाएंगे। खलनायक मनुष्य की तरह ही दिखता है लेकिन बुराई उसके अंदर होती है। उसे पहचानना आना चाहिए।’’क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: