‘अमृत काल’ के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद में पेश केन्द्रीय बजट को 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं आकांक्षाओं और ‘अमृत काल’ के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट बताया है। योगी ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट (2024-25) सर्वस्पर्शी सर्वसमावेशी विकासोन्मुखी होने के साथ ही 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं आकांक्षाओं और ‘अमृत काल’ के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। उन्होंने एक्स पर अपने संदेश में भी कहा “आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की पावन भावना विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि है।” उन्होंने लिखा “इस बजट में गांव गरीब किसान महिला नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है।” मुख्यमंत्री ने कहा “मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्रावधानों की घोषणा स्वागतयोग्य है।” उन्होंने मोदी और सीतारमण का आभार प्रकट करते हुए कहा “ ‘नए भारत’ को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और विश्व का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन।” उन्होंने पत्रकारों से कहा कि समाज के हर तबके के लिए बजट में किया गया प्रावधान रामराज्य की अवधारणा को साकार करने वाला है। उन्होंने कहा कि बजट में अन्नदाता किसानों की समृद्धि कृषि एवं सहायक क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये और महिला सशक्तिकरण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है जिससे सर्वाधिक लाभान्वित देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आधी आबादी होने वाली है। योगी ने कहा खास तौर पर तब जब उत्तर प्रदेश 2020 से ही मिशन शक्ति के कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से जमीनी धरातल पर उतार रहा है। सर्वाधिक अन्नदाता किसान उत्तर प्रदेश में हैं। उन अन्नदाता किसानों की समृद्धि में संसद में प्रस्तुत आम बजट बड़ी भूमिका का निर्वहन करने वाला है। उन्होंने युवाओं के लिए लाखों नौकरियों के साथ-साथ मध्यमवर्गीय परिवार के लिए आयकर में नए ‘टैक्स स्लैब’ की रियायत को स्वागतयोग्य बताया। योगी ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों को करों में आज सबसे बड़ी छूट मिली है और यह मांग लंबे समय तक चली आ रही थी। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 का आम बजट लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें रोजगार कौशल विकास एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडियाफोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: