अमेरिका: बाढ़ के कारण ‘येलोस्टोन नेशनल पार्क’ से 10 हजार से अधिक आंगुतकों को निकलने का आदेश

रेड लॉज (अमेरिका), अमेरिका के येलोस्टोन में बाढ़ के कारण देश के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यान से 10,000 से अधिक आगंतुकों को निकालने का आदेश दिया गया है। बाढ़ के कारण कई पुल तथा सड़कें बह गईं हैं, हालांकि किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है।

तीन राज्यों में फैले इस विशाल पार्क में केवल कैंप में मौजूद लोग ही बचे थे, जो अब वहां से बाहर निकल रहे हैं।

अधीक्षक कैम शोली ने बताया कि ‘येलोस्टोन नेशनल पार्क’ एक सप्ताह तक बंद रह सकता है और हो सकता है कि उत्तरी प्रवेश द्वार इस साल अब गर्मी में दोबारा खोला ही ना जाए।

‘येलोस्टोन नेशनल पार्क’ की इस साल 150वीं वर्षगांठ है। शोली ने कहा, ‘‘ पानी का स्तर अब भी बढ़ रहा है।’’

उन्होंने बताया कि इस सप्ताहांत में एक बार फिर से बाढ़ आने की आशंका है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: