अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार जीत का भरोसा जताया रीजीजू ने

ईटानगर, केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरेन रीजीजू ने अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट पर उनके खिलाफ माहौल होने की अटकलों को खारिज करते हुए चौथी बार इस सीट से जीत का विश्वास जताया। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक विरोध स्वाभाविक है और कुछ लोगों की ओर से असंतोष जताने का मतलब सत्ता विरोधी लहर होना नहीं है।

रीजीजू ने अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियां संचालित करने का दावा करते हुए कहा कि असल मतदाता वो हैं जो चुनावी नतीजों में भूमिका निभाते हैं, ना कि मुट्ठीभर राजनीतिक कार्यकर्ता। 

केंद्रीय मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘सत्ता विरोधी लहर जैसी कोई चीज नहीं है। यह तो लोकतंत्र का हिस्सा है जहां कुछ लोग हमेशा आपका विरोध करेंगे। राजनीतिक रूप से कुछ लोग आपका विरोध करते हैं, इसे सत्ता विरोधी लहर नहीं कहा जाता। पिछले चुनाव में भी कई लोगों ने सोचा था कि मेरे खिलाफ माहौल है लेकिन आपने परिणाम देखा।’’

रीजीजू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस उम्मीदवार नबाम तुकी से 1,74,843 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘न केवल अरुणाचल प्रदेश में बल्कि अपने मंत्री पद और सांसद पद से परे, योजनाओं से परे मैंने जो मदद की है, वह 50 सांसदों के काम के बराबर होगी। पूर्वोत्तर से करीब 39 सांसद हैं। अगर 38 सांसदों को एक तरफ रखा जाए और दूसरी तरफ मुझे रखा जाए तो मैं जितनी निधि की व्यवस्था करता हूं, वह उनसे ज्यादा है।’’

रीजीजू ने दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ‘टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज’ (टीआरआईएचएमएस) और रामकृष्ण मिशन अस्पताल सहित राज्य के लगभग सभी जिला अस्पतालों और प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों को जितने उपकरण उपलब्ध कराए हैं, वह 50 सांसदों की सहायता से कम नहीं है। उन्होंने उत्तर पूर्व की अनेक अवसंरचना परियोजनाओं को गिनाते हुए कहा कि इनका क्रियान्वयन इतना आसान नहीं है और इसके लिए योजना, बहुत परिश्रम और प्रबंधन की जरूरत होती है।  

रीजीजू ने कहा, ‘‘सब कुछ मेरी योजना के अनुसार चल रहा है। मेरी सभी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम चल रहा है और मेरे सभी सपनों पर काम हो रहा है जिनमें ट्रांस अरुणाचल हाईवे, सीमावर्ती क्षेत्रों की सड़कें, फ्रंटियर हाईवे, रेलवे लाइन और हवाई अड्डे शामिल हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘अंतत: मेरा लक्ष्य अरुणाचल प्रदेश को देश में प्रति व्यक्ति सर्वाधिक आय वाला राज्य बनाना है जिसे अगले कुछ साल में पूरा कर लिया जाएगा।’’

आगामी चुनाव के संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के एजेंडे पर हो रहे कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के लिए उनका आभार जताया और कहा कि वह सरकार के शुरू किए गए कार्यों को जारी रखने के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद मांगेंगे। अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों-अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व तथा राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को एकसाथ होंगे।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: