आसान विदेश यात्रा, उन्नत प्रौद्योगिकी अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकने में चुनौती पेश कर ही : भल्ला

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को कहा कि आसान विदेश यात्रा के साथ उन्नत प्रौद्योगिकी से अंतरराष्ट्रीय संबंध रखने वाले अपराधों को नियंत्रित करने में नयी चुनौती पेश आ रही है।

भल्ला ने यह बात इंटरपोल लायसन ऑफिसर्स (आईएलओ) के सातवें सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही जिसका आयोजन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने डिजिटल मंच पर किया है।

उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग इस उद्देश्य से और प्रासंगिक हो गया कि भारतीय नागरिकों की वैश्विक स्तर पर आवाजाही बहुत बढ़ गई है।

सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि पहली बार आईएलओ का सम्मेलन डिजिटल माध्यम से हो रहा है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: