इंडियन ऑयल का उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय अब छत पर लगे सौर संयंत्र से रोशन

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने दिल्ली स्थित अपने उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय को छत पर सौर संयंत्र लगाकर रोशन किया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने इमारत की छत पर 50 किलोवाट का सौर संयंत्र लगाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस सौर संयंत्र में 335 वाट के 150 सौर पैनल लगाए गए हैं। यह सालाना 50,400 यूनिट बिजली उत्पादन करेगा।’’ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को इससे सालाना करीब 5.59 लाख रुपये की बचत होगी। इस तरह सौर संयंत्र पर निवेश की राशि 3.7 वर्ष में भी वसूल हो जाएगी।

कंपनी के निदेशक (विपणन) गुरमीत सिंह ने इस सौर संयंत्र का उद्घाटन किया। 50 किलोवाट का यह ऑन-ग्रिड संयंत्र दिल्ली के ग्रीनपार्क स्थित कंपनी के उत्तरी क्षेत्रीय कार्यालय की छत पर स्थापित किया गया है।

इस बारे में सिंह ने कहा कि सतत विकास इंडियन ऑयल का सिर्फ प्रचार वाक्य नहीं है। बल्कि कंपनी इस पर पूरा भरोसा रखती है।

इंडियन ऑयल की अक्षय ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 226 मेगावाट हो गयी है। इसमें 21 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी है और 37 मेगावाट ग्रिड से अलग। जबकि 168 मेगावाट के पवन ऊर्जा संयंत्र हैं।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: