इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड में ऊर्जा दक्षता कार्यक्रमों को बढ़ावा देगी ईईएसएल

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) इंडोनेशिया, मलेशिया और थाइलैंड में इलेक्ट्रिक परिवहन, उजाला और इमारतों को ऊर्जा दक्ष बनाने जैसी कम बिजली खपत वाली अपनी प्रमुख परियोजनाओं का क्रियान्वयन करेगी।

             सोमवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, बिजली मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों के संयुक्त उद्यम ईईएसएल ने इसके लिये बेंगलुरु में सोमवार से शुरू भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान इंडोनेशिया-मलेशिया-थाइलैंड ग्रोथ ट्राएंगल जॉइंट बिजनेस काउंसिल (आईएमटी-जीटी जेबीसी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

             इस भागीदारी के तहत ईईएसएल ऊर्जा दक्षता कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिये तकनीकी परामर्श, परियोजना प्रबंधन समर्थन, अनुबंध और परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में मदद करेगी।

             ईईएसएल के बयान के अनुसार, समझौते के तहत कंपनी छतों पर लगने वाली सौर परियोजनाएं, सड़कों पर लगने वाली एलईडी लाइट परियोजना, इलेक्ट्रिक परिवहन, उजाला और इमारतों को ऊर्जा दक्ष बनाने की परियोजनाओं का क्रियान्वयन करेगी।

            कंपनी ने ऊर्जा बचत तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के अवसरों का पता लगाने के लिये भी आईएमटी-जीटी जेबीसी मलेशिया के साथ समझौता किया है।

             बयान में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, आईएमटी-जीटी जेबीसी मलेशिया हरित शहर कार्ययोजना 2022-2025 के तहत लक्ष्य हासिल करने के लिये सहयोग के नये क्षेत्रों की भी पहचान करेगा।’’

             एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल कपूर ने कहा, ‘‘ …आईएमटी-जीटी के साथ हमारी साझेदारी विभिन्न कंपनियों के पर्यावरण अनुकूल विकास को बढ़ावा देगी और इसके तहत आने पाले सभी शहरों की वृद्धि के केंद्र में ऊर्जा दक्षता को लाएगी।’’

            इंडोनेशिया-मलेशिया-थाइलैंड ग्रोथ ट्राएंगल (आईएमटी-जीटी) उप-क्षेत्रीय कार्यक्रम है। इसका मकसद इन तीन देशों के अपेक्षाकृत कम विकसित राज्यों में आर्थिक विकास को गति देना है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: