ईडीएमसी ने पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर डीडीए पर 50,000 रूपये का जुर्माना लगाया

नयी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने कोंडली के कागज बाजार में मलबा डालकर पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर मंगलवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया।

नगर निगम के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार ताज एंक्लेव गीता कॉलोनी के सामने डीडीए के अधिशासी अभियंता (ईडी-12) को नौ नवंबर को कोंडली के कागज बाजार में मलबा डालते हुए पाया गया।

आदेश में कहा गया है कि इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और यह राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश का उल्लंघन भी है।

अधिशासी अभियंता डीडीए (ईडी-12) को जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘एनजीटी के आदेश के अनुसार आपको प्रदूषण फैलाने पर 50,000 रुपये की क्षतिपूर्ति का निर्देश दिया जाता है जिसका भुगतान तीन दिनों में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त के नाम से चेक/ड्राफ्ट जारी कर किया जाए।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : https://mobile.twitter.com/EDMCDELHI/photo

%d bloggers like this: