ईयू नेताओं ने रूस के मुद्दे पर बाइडन का समर्थन किया

ब्रसेल्स, अमेरिका और 27 देशों वाले यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच ‘‘नवीन ट्रांस अटलांटिक भागीदारी’’ के तहत रूस के बारे में एक ‘‘उच्चस्तरीय संवाद’’ शुरू करने पर वाशिंगटन और ईयू नेताओं ने सहमति जताई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन और ईयू के दो मुख्य संस्थानों के प्रमुखों के बीच ब्रसेल्स में हुई वार्ता के बाद मंगलवार को जारी शिखर सम्मेलन संबंधी बयान में कहा गया, ‘‘रूस के प्रति अपने सैद्धांतिक रवैये पर एकजुट खड़े हैं’’ और ‘‘बार-बार उसके नकारात्मक व्यवहार एवं हानिकारक गतिविधियों पर जवाब देने के लिए तैयार हैं।’’

वे ‘‘रूस से नागरिक समाज के लोगों, विपक्ष, स्वतंत्र मीडिया के खिलाफ जारी धरपकड़ की कार्रवाई को रोकने और सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा करने का आग्रह करने पर भी सहमत हुए।’’

बयान तब जारी किया गया जब बाइडन जिनेवा में बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली शिखर बैठक के लिए तैयारी कर रहे हैं।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: