ईरान : महसा अमीनी की मौत की खबर देने के आरोप में जेल में बंद दो महिला पत्रकार जमानत पर रिहा

दुबई, ईरान में महसा अमीनी की मौत की खबर देने की वजह से कारावास की सजा काट रहीं दो ईरानी महिला पत्रकारों को अपील लंबित रहने के दौरान जमानत पर रिहा कर दिया गया है। ईरान की मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।

निलोफर हमीदिया ने सही तरीके से हिजाब नहीं पहनने की वजह से हिरासत में ली गई अमीनी की पुलिस अभिरक्षा में मौत की खबर दी थी जबकि इलाही मोहम्मदी ने अमीनी के जनाजे की खबर दी थी। दोनों पत्रकारों को क्रमश: सात साल और छह साल कारावास की सजा पिछले साल अक्टूबर में अमेरिकी सरकार के साथ साठगांठ करने के आरोप में सुनाई गई थी।

दोनों महिला पत्रकार गत 17 महीने से जेल में हैं। अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईएसएनए’ ने खबर दी कि दोनों को दो-दो लाख अमेरिकी डॉलर की जमानत राशि पर रिहा किया गया और अपील पर सुनवाई पूरी होने तक उनके देश छोड़ने पर रोक रहेगी। 

ईरान की न्यायपालिका से संबद्ध ‘मिज़ानऑनलाइन.आईआर’ समाचार वेबसाइट ने खबर दी कि तेहरान रिवोल्यूशनरी अदालत ने दोनों महिला पत्रकारों पर अमेरिकी सरकार के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ सांठगांठ करने और व्यवस्था के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया था।

हमीदिया सुधारवादी अखबार ‘शारघ’ के लिए जबकि मोहम्मदी एक अन्य सुधारवादी अखबार ‘हाम-मिहान’ के लिए काम करती थीं। उन्हें सितंबर 2022 में हिरासत में लिया गया था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: