उत्तराखंड ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले 54,550 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली/देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और दिल्ली में अबतक कुल 54,550 करोड़ रुपये के निवेश समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। खाड़ी देशों की यात्रा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली और अब दुबई तथा अबू धाबी में विभिन्न निवेशक समूहों के साथ बैठकें कीं। पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, दवा, कृषि क्षेत्र में निवेशकों से कई करार हुए हैं। निवेशकों में उत्तराखंड आने और निवेश करने को लेकर उत्साह है।’’

             उन्होंने कहा, ‘‘ हजारों करोड़ के निवेश को लेकर दुबई और अबू धाबी में करार किए गए हैं। इसके अलावा काफी प्रस्ताव भी मिले हैं। देश के अन्य शहरों में भी निवेशकों के साथ संवाद और रोड शो आयोजित किए जाएंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी नीतियां बनाई हैं, निवेशकों, उद्योगों तथा उत्तराखंड के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई हैं। देहरादून में आठ और नौ दिसंबर को प्रस्तावित उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए धामी दुबई और अबू धाबी की यात्रा पर गए थे।

             सरकारी बयान के अनुसार, धामी की उपस्थिति में बुधवार को अबू धाबी में 3,550 करोड़ रुपये के सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए गए। खाड़ी देशों की यात्रा पर 15,475 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

             अबू धाबी में बुधवार को हुए एमओयू में लुलू ग्रुप के साथ रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपये का एमओयू शामिल है। इसके अलावा हाइपर मार्केट के साथ आतिथ्य क्षेत्र में निवेश को 500 करोड़ एवं फूड पार्क के लिए 250 करोड़, एसीटी फैसिलिटिज मिडिल ईस्ट के साथ क्षेत्र में 1,500 करोड़ एवं रिजेन्ट ग्लोबल के साथ फार्मा क्षेत्र में निवेश के लिए 300 करोड़ रुपये के एमओयू शामिल हैं। इससे पहले दुबई में 11,925 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। कुल मिलाकर खाड़ी देशों में 15 हजार 475 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

             मुख्यमंत्री धामी ने इससे पहले बुधवार को अबू धाबी में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में पिछले पांच वर्षों में करीब एक लाख 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। वहीं 20 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं पर काम जारी है। ’’

             बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन तथा दिल्ली में अबतक 54,550 करोड़ रुपये के निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इनमें से यूएई में 15,475 करोड़ रुपये, ब्रिटेन में 12,500 करोड़ रुपये और दिल्ली में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में 26,575 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: